Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सख्त प्रतिक्रिया से पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है.
सूत्रों के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित नियंत्रण रेखा (LOC) के आसपास पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों की आवाजें सुनी गईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के घर एक हाईलेवल बैठक हुई, जिसमें देश के बड़े सैन्य और नागरिक अधिकारी शामिल हुए. इस मीटिंग को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं.
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा समिति भारत को मुंहतोड़ जवाब देगी.”
पाकिस्तान में इस समय कुछ खास इलाकों को नो ट्रैफिक ज़ोन घोषित कर दिया गया है. वहां आम नागरिकों और गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
यह सब घटनाक्रम ऐसे समय हो रहा है जब दोनों देशों के बीच रिश्ते फिर से तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
इस घटनाक्रम से साफ है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है और अब वहां सैन्य और राजनीतिक स्तर पर बड़ी तैयारियां चल रही हैं.