NEET 2024 Result : जम्मू कश्मीर के 24 हजार छात्र नीट की परीक्षा में हुए सफल !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 06, 2024, 11:46 AM IST

Jammu and Kashmir : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को नीट एग्जाम (NEET Exam) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली इस मेडिकल के प्रवेश परीक्षा में जम्मू-कश्मीर के 24 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों (candidate) ने सफलता (qualify) हांसिल की है.

गौरतलब है कि 2024 में, नीट की परीक्षा (UG) के लिए 2,406,079 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था. जिसमें 2,333,297 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और तरीबन 1,316,268 अभ्यार्थी सफल हुए हैं. 

वहीं, जम्मू-कश्मीर से कुल 48,545 अभ्यर्थियों ने नीट- 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 47,228 अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे और 24,565 ने परीक्षा उत्तीर्ण की.

बता दें कि इससे पहले, साल 2023 में नीट की परीक्षा (UG) के लिए जम्मू-कश्मीर से कुल 37,276 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें 36,431 ने परीक्षा दी और जम्मू-कश्मीर के 20,564 अभ्यर्थी सफल हुए.

इस साल, जम्मू कश्मीर से बांदीपोरा के रहने वाले डीडवार (Deedwer) ने टॉप किया है. बता दें कि सामान्य श्रेणी के डीडवर ने NEET (UG)-2024 में 176वीं नीट रैंक हासिल की है. 

इसक अलावा, 2024 में 10 ST श्रेणी के टॉपरों की सूची में, जम्मू और कश्मीर की वंशिका शर्मा टॉप किया है. जिन्हें नीट की परीक्षा में 730वीं रैंक हासिल की है. हालांकि, NEET (UG) - 2024 में देश के टॉप 100 उम्मीदवारों में, जम्मू और कश्मीर के किसी भी उम्मीदवार ने जगह नहीं बनाई है.  

आपको बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 05 मई 2024 को, देश भर के 571 शहरों में 4750 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया. गौरतलब है कि देश के हर हिस्से से ताल्लुक रखने वाले परीक्षार्थियों के लिए कुल 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में इस परीक्षा का आयोजन किया गया. 

वहीं, देश के बाहर 14 शहरों में भी NEET की परीक्षा का आयोजन किया गया था. ये शहर हैं - अबू धाबी, दुबई, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह और सिंगापुर.