Jammu and Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेन्स के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उन्होंने कभी भी बीजेपी को रियासत की सियासत में हावी नहीं होने दिया और NDA में रहते हुए भी भाजपा को इलेक्शन हरा दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि जब वो केंद्र की अटल बिहार वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे और एनडीए का हिस्सा थे, तब भी उनकी पार्टी ने बीजेपी को जम्मू-कश्मीर में पसरने नहीं दिया. यहां तक कि जम्मू लोकसभा सीट पर भी लोकसभा चुनाव में उसे हरा दिया...
उमर अब्दुल्ला का यह बयान पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के उस बयान के बाद आया है, जिसमें मुफ्ती ने कहा था कि पीएम मोदी को अब्दुल्ला परिवार का शुक्रगुज़ार होना चाहिए. उन्होंने बीजेपी को अब्दुल्ला ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को जम्मू कश्मीर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर कैसे नाकाम सरकार चलाई और बीजेपी को रियासत में घुसने का मौका दिया.