Jammu and Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने डोडा के देसा में हुए दहशतगर्दाना हमले पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में जम्मू कश्मीर को लेकर एक अलग माहौल बनाने की कोशिश की जा रही थी.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से सब कुछ ठीक होने की बात की जा रही थी. लेकिन तस्वीरें उसके उलट है. आज देश ने 1 अफसर 3 जवान खो दिए हैं. दो महीने में 9 दहशगर्दाना मामले पेश आए हैं. सिक्योरिटी फोर्सेंज के जवानों की कुर्बानियां हो रही है. और सरकार कहती है कि सब कुछ ठीक चल रहा है. सरकार अपनी जवाबदेही से पीछे नहीं भाग सकती है. उन्हें देश को जवाब देना होगा.