Jammu and Kashmir : पोलिंग के दौरान विदेशी ऑब्जर्वर्स के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र सरकार की सख्त निंदा की है. गांदरबल और बडगाम से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा वोटिंग मुल्क का अंदरूनी मामला बताते हुए कहा कि हमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए किसी बैरूनी मुल्क के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
उमर अब्दुल्ला ने विदेश मंत्रालय की ओर से 16 विदेशी डेलिगेशन को इलेक्शन प्रोसेस का मुआयना करने के लिए श्रीनगर दावत दिए जाने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ये इकदम सरकार के रवायती मोकिफ के खिलाफ है. उन्होंने आगे कहा कि अगर गैरमुल्की सफीरों को इलेक्शन के दौरान दावत दी जा सकती है तो गैरमुल्की मीडिया को इलेक्शन कवरेज से दूर क्यों रखा गया ?