Omar Abdullah : कठुआ आतंकी हमले के लिए केंद्र सरकार ज़िम्मेदार- उमर अब्दुल्ला !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 10, 2024, 06:11 PM IST

Jammu and Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कठुआ हमले में पांच जवानों की शहादत पर दुख का इजहार करते हुए, इन हमलों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. 

दरअसल, श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर पिछली सरकारों के दौर में हुए दहशतगर्दाना हमलों के लिए उस वक्त की सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाता है. तो आज के हमलों के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. 

उन्होंने कहा कि इन हमलों से पता चलता है कि आर्टिकल 370 के खात्मे को लेकर जो दावा किया गया था वो सही नहीं है. वहीं, दहशतगर्दाना हमले के पेशनजर असेंबली चुनाव के हवाले से पूछे गए सवाल के जवाब में, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार को देश विरोधी ताकतों के आगे नहीं झुकना चाहिए और तय वक्त पर असेंबली  इलेक्शन होने चाहिए.