NIT New Campus : पुलवामा में NIT के नए कैंपस को मिलेगी 4834 कनाल जमीन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 26, 2024, 03:46 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलवामा में National Institute of Technology (NIT) को जमीन देने की घोषणा की है. दरअसल, NIT के नए कैंपस के लिए प्रशासन ने 4834 कनाल और 19 मरला सरकारी जमीन देने की बात कही है.

घाटी के नौजवानों को बेहतर तालीम मुहैया कराने और एजुकेशन सिस्टम को मजूबत बनाने के लिए यह एक अहम कदम है. 

इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए, पुलवामा के डिप्टी कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की है, जो आज यानी 26 दिसंबर 2024 को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. साथ ही, DC Office ने काकापोरा, पुलवामा और पंपोर के तहसीलदार को पाताल बाग, त्रिच, कंगन, परिगाम और नेवा में जमीन तलाशने का ऑर्डर दिया है.

इसके अलावा, नए कैंपस के लिए पुलवामा जिले के नेवा इलाके में जमीन की पहचान कर उसकी मौजूदगी की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. 

NIT श्रीनगर के नया कैंपस में न केवल एडवांस टेक्नोलॉजी मुहैया कराई जाएगी. बल्कि इससे इलाके का सामाजिक-आर्थिक विकास भी होगा. केंद्र सरकार और प्रदेश प्रशासन की ओर से तैयार किया जाने वाला यह प्रोजेक्ट, नई पीढ़ी के लिए बेतर मौके और मौजूदा एजुकेशन सिस्टम को बेहतर बनाने की सोच की बात करता है. 

ऐसे में, पुलवामा जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारी इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने में जुट गए हैं. यह प्रोजेक्ट न केवल पुलवामा में एजुकेशन सिस्टम में बदलाव की नीव रखेगा, बल्कि पुलवामा में infrastructure और रोजगार पैदा करने की मिशाल पेश करेगा...

स्थानीय नेता ने बताई जनता की मांग

वहीं, अवामी इत्तेहाद पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अल्ताफ भट्ट ने इस प्रोजेक्ट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जिले में NIT कैंपस बनने से इलाके की शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा.

इसके अलावा, मोहम्मद अल्ताफ भट्ट ने इलाके के लोगों को उनकी जमीन के बदले मुआवजे और किसी दूसरी जगह बसने का इंतेजाम करने की बात कही है...