Jammu and Kashmir : यूनियन टेरिटरी (UT) जम्मू-कश्मीर की पहली असेंबली के लिए चुने गए नए विधायक 21 अक्टूबर को शपथ लेंगे. उन्हें एलजी मनोज सिन्हा के ज़रिए अपॉइंट किए गए प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल शपथ दिलाएंगे.
इसी बीच, स्पीकर की सीट के लिए अब्दुल रहीम राथर का नाम सबसे आगे है. लेकिन दौड़ में अली मोहम्मद सागर भी हैं. डिप्टी स्पीकर की सीट बीजेपी को दी जाएगी. असेंबली का पहला सेशन नवंबर के पहले हफ़्ते में बुलाया जा सकता है.
एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 की धारा 24 के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते विधायक मुबारक गुल को प्रोटेम स्पीकर मुक़र्रर किया है. वो सभी नए विधायकों को 21 अक्टूबर की दोपहर दो बजे विधानसभा परिसर में शपथ दिलाएंगे...