Congress-NC Alliance : कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में हुआ गठबंधन, 90 सीटों पर मिलकर लड़ेंगी चुनाव !

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 23, 2024, 11:34 AM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की ठंडी फिजाओं में राहुल गांधी और फारुख अब्दुल्ला का बयान सियासी उबाल लाने का ट्रेलर है. क्योंकि सारी कवायदों को ताक पर रखते हुए कभी न कभी हां से आगे बढ़ते हुए. नेशनल कॉन्फ्रेंस और CPI (M) के साथ कांग्रेस का गठबंधन अंजाम तक पहुंच गया. 

अब ये तीनों मिलकर जम्मू कश्मीर में बीजेपी के खिलाफ लोकतंत्र के परचम का दावा ठोक रहे हैं. जहां राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे फुल फॉर्म में हैं. दूसरी तरफ फारुक अब्दुल्ला भी जम्मू कश्मीर असेंबली चुनाव में गठबंधन के ऐलान के बाद जोश में हैं. 

दरअसल कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फ़ारूक अब्दुल्ला ने कहा की दोनों पार्टियों के बीच सभी 90 असेंबली सीटों पर गठबंधन होगा. कांग्रेस, NC और CPI (M) एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर काम करेंगे और चुनाव लड़ेंगे. हमें उम्मीद है कि रियासत का दर्जा वापस मिलेगा...