National Conference : उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में NC की सूबाई वर्किंग कमेटी की मीटिंग !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 06, 2024, 01:56 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को श्रीनगर में पार्टी के स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई. हुकूमत बनने के बाद प्रोविंशियल लीडरशिप की ये पहली मीटिंग थी..

श्रीनगर स्थित पार्टी अध्यक्ष के दफ्तर में हुई इस मीटिंग में जम्मू कश्मीर की मौजूदा सियासी सूरतेहाल, अवाम के मसायल और तंजीम को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई. इस मौके पर पार्टी के उप अध्यक्ष ने सीनियर लीडरान और अरकान असेंबली को अपने अपने हल्कों के लोगों से बराबर राब्ते में रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के कौल फेल में तज़ाद नहीं है और हुकूमत अपने सियासी मंशूर पर अमल करने के लिए पाबंद-ए-अहद है. 

मीटिंग में कश्मीर के नए सूबाई सद्र एडवोकेट शौकत अहमद मीर, असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी शेख मुस्तफा कमाल, वजीर आला के मुशीर नासिर अमसल वानी और साबिक रूक्न पार्लियामेंट हसनैन मसूदी के अलावा पार्टी के सभी एमएलए मौजूद रहे. जिसमें पार्टी के रूक्न असेंबली भी शामिल हुए. 

इस मौके पर कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने पर एडवोकेट शौकत मीर को उमर अब्दुल्ला और अन्य लीडरान ने मुबारकबाद दी. बता दें कि इससे पहले ये जिम्मेदारी नासिर असलन संभाल रहे थे जो अब वजीर आला के मुशीर बन चुके हैं. 

मीटिंग में शामिल लीडरान ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने सियासी मंशूर को  काबिल अमल बनाने की सिम्त में आगे बढ़ रही है. मीटिंग के दौरान, अरकान असेंबली ने अपने अपने हल्के के मसायल को लेकर भी चर्चा की...