Jammu and Kashmir : बडगाम से ताल्लुक रखने वाले आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी श्रीनगर लोकसभा सीट से जीत के बाद संसद जाने वाले शहर के पहले सदस्य हैं.
गौरतलब है कि आगा रूहुल्लाह मेहदी का यह पहला लोकसभा चुनाव है. उन्होंने अपने पहले ही चुनाव में जीत दर्ज कर अपने संसदीय सफर की शुरूआत कर दी है. हालांकि, इससे पहले वे कई बार विधानसभा चुनावों में अपराजित रहे हैं.
आपको बता दें कि आगा रूहुल्लाह मेहदी बडगाम के एक रसूखदार और धार्मिक (आगा) परिवार से हैं, जिनके पिता की साल 2001 में एक माइन ब्लास्ट में मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद आगा रूहुल्लाह ने राजनीति में एंट्री ली और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से लगातार 3 बार जीत हासिल की.
बता दें कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला की खराब तबीयत के चलते, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगा रूहुल्ला को श्रीनगर सीट से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया था. ऐसे में, उनकी जीत के बाद पार्टी के हजारों कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाने के लिए बडगाम पहुंचे.
वोटों की गिनती से पहले, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस चुनाव में आगा रूहुल्लाह और वहीद-उर-रहमान पारा के बीच आमने-सामने की टक्कर होगी. हालांकि, आगा रूहुल्लाह सुबह से ही वोट काउंटिंग में अपने सभी प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़े.
इसके अलावा, बारामूला सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को जेल में बंद इंजीनियर रशीद से हार मिली है. वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती को अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर NC के मियां अल्ताफ से करारी हार मिली है.