Education Department : जम्मू कश्मीर के स्कूलों में क्लास से पहले राष्ट्रगान ज़रूरी !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 14, 2024, 10:45 AM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए नया ऑर्डर जारी किया है. नए ऑर्डर के तहत स्कूलों में सुबह राष्ट्रगान लाज़मी होगा. 

बता दें कि स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में सुबह की क्लासेज़ को एक समान बनाएं और इसकी शुरूआत राष्ट्रगान से करें. 

एजुकेशन महकमे ने कहा कि सुबह की क्लासेज़ बच्चों में डिसिपलिन पैदा करने में एक अहम कदम साबित हुई हैं. डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में स्कूलों के लिए 16 कदम सुझाए गए हैं. जिनमें कहा गया है,"सुबह की क्लासेज़ इखलाकी सालमियत, और ज़हनी सुकून के इक़दार को परवान चढ़ाने के लिए एक मंच के तौर पर काम करती है." 

हालांकि, यह देखा गया है कि इस तरह की रिवायत की जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्कूलों में पैरवी की जा रही है. इसके साथ ही पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा करना और नशे के खिलाफ जागरूक करना, स्कूलों में बच्चों के लिए मददगार हो सकते हैं.