JK Temperature : राजधानी श्रीनगर में एक बार फिर दर्ज किया गया रिकॉर्ड ठंडा दिन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 05, 2024, 03:50 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की समर कैपिटल श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई है. बता दें कि राजधानी श्रीनगर में बुधवार को एक बार फिर, तापमान -2.1 डिग्री दर्ज किया गया. 

गौरतलब है कि घाटी में हर गुजरती रात के साथ तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही, पूरे जम्मू कश्मीर में शीत लहर का दौर शुरू होने लगा है...

मौसम विभाग (IMD) की ओर से न्यूनतम तापमान को लेकर, जारी किए गए डाटा के मुताबिक, श्रीनगर में टेम्परेचर -2.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जोकि राजधानी में इस सीज़न का सबसे कम तापमान है. हालांकि, इससे पहले बीती 28 नवंबर को भी श्रीनगर में ठीक यही तापमान दर्ज किया गया था. 

इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले प्रदेश की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. जहां, पारा -5.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 

साथ ही, घाटी की मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम में भी तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जम्मू कश्मीर में स्कींग के लिए मशहूर गुलमर्ग में टेम्परेचर -3.6 डिग्री दर्ज किया गया. 

कश्मीर के गेटवे कहे जाने वाले काज़ीगुंड में पारा -2.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तो नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा में भी टेम्परेचर -2.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

वहीं, साउथ कश्मीर के कोकेरनाग में तापमान -1.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा, मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाली 7 दिसंबर तक घाटी में मौसम के खुश्क रहने के अनुमान हैं. हालांकि, आने वाली 15 दिसंबर तक मौसम में किसी भी खास बदलाव को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं हैं.