Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के परिवारवाद पर हमले को लेकर, एनसी के अलावा पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी बीजेपी के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है.
दरअसल, श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरकार के पास अवाम को बताने के लिए कुछ नहीं है. लिहाज़ा पीएम और बीजेपी के दूसरे लीडर तीन फैमिली और पाकिस्तान का मुद्दा उठा रहे हैं.
पीएम पर लोगों को गुमराह का इल्जाम लगाते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सियासी फायदे के लिए बीजेपी ने पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस और उसके बाद पीडीपी के साथ गठबंधन किया. उन्होने कहा कि बीजेपी जिन मुद्दों को उठा रही है, 2015 में सियासी मफाद और इक्तेदार के लिए इन सभी मामलों पर खामोशी अख्तियार कर ली...