Manmohan Singh Death : डॉ. मनमोहन सिंह की मौत पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला ?

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 27, 2024, 06:45 PM IST

Jammu and Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पार्टी प्रमुख डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि मनमोहन सिंह को भारत में आर्थिक सुधारों के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है. जिनकी बीते 26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में मृत्यु हो गई. 

डॉ. मनमोहन सिंह को बतौर अपना "गुरु और मार्गदर्शक" बताते हुए, डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सिंह की "अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने राष्ट्र को प्रेरित किया" और उन्होंने भारत का नेतृत्व अत्यधिक सूझबुझ और ईमानदारी के साथ किया.

श्रीनगर में अपने आवस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. फारूक ने इस बात पर रौशनी डाली कि साल 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह का कार्यकाल महत्वपूर्ण आर्थिक विकास और कुछ अहम बदलावों की वजह से याद किया जाता रहा है. उन्होंने, अपनी नीति में भारत की अर्थव्यवस्था को उदार बनाया था. 

डॉ. फारूक कहते हैं कि "डॉक्टर साहब के दूसरे कार्यकाल के दौरान, भ्रष्टाचार और घोटालों जैसी तमाम चुनौतियों के बावजूद, उनकी शख्सियत और ईमानदारी पर कोई आंच नहीं आई. उनके कार्यों ने भारत के आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है."

इसके अलावा, डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने इस बात पर भी जोर दिया कि मौजूदा और आने वाले वक्त की सरकारों को कामयाब होने के लिए मनमोहन सिंह की दिखाई नीतियों पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह ने कश्मीरी पंडितों के कल्याण के लिए कई पहल कीं और अपने कार्यकाल के दौरान renewable energy sector को नई पहचान दिलाई.

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री की मृत्यु पर भारत सरकार (GoI) ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. जिसमें, राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और सरकार के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

शुक्रवार सुबह, मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगे झंडे से लिपटे गया. बता दें कि शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे उनका अंतिम संस्कार होना तय है...