Theatre Festival : श्रीनगर में आयोजित थिएटर फेस्टिवल में स्थानीय कलाकारों ने दिखाया दम !

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 02, 2024, 06:09 PM IST

Jammu and Kashmir : श्रीनगर के टैगोर हॉल में चल रहा थिएटर फेस्टिवल का आज समापन हो गया है. तीन दिनों तक चले फेस्टिवल में लोकल ड्रामा ग्रुप्स की ओर से अलग-अलग भाषाओं के पांच ड्रामों का मंचन किया गया. इस दौरान पूरा हॉल शायकीन से भरा रहा. 

स्थानीय फनकारों की अदाकारी और ड्रामों की थीम और उसके मुकालमे को खूब पसन्द किया. फेस्टिवल के आयोजन का मकसद स्थानीय कलाकारों को अपना जौहर दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराना था. ऑर्गनाइजिंग कमेटी के  डायरेक्टर रोहित भट्ट ने फेस्टिवल में उभरते कलाकारों की शमूलियत को मुस्बत पेशरफ्त बताते हुए कहा कि वादी में ड्रामे के फन को जिंदा रखने के लिए मुस्तकिल बुनियाद पर इस तरह के फेस्टिवल कराए जाने की ज़रूरत है. 

आपको बता दें कि फेस्टिवल का आयोजन एक स्थानीय कल्चरल ग्रुप की ओर से किया गया था. फेस्टिवल की इख्तेतामी तकरीब में श्रीनगर की मारूफ अदबी शख्सियात मौजूद रहीं...