Kashmir Marathon : कश्मीर मैराथन को लेकर तैयारियां जोरो पर, एलजी सिन्हा ने लॉन्च किया मैराथन का लोगो...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 24, 2024, 07:58 PM IST

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में होने वाली पहली कश्मीर मैराथन को कामयाब बनाने के लिए एलजी इंतेजामिया जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. इसको लेकर एलजी मनोज सिन्हा ने बुधवार को श्रीनगर राजभवन में कश्मीर मैराथन का लोगो लॉंच किया. 

कश्मीर मैराथन के लोगो के लांच के साथ ही मैराथन की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया गया. इस मौके पर चीफ सेक्रेटरी अटल डुल्लू, एलजी के एडवाइजर आर.आर.भटनागर और डीजीपी आर.आर.स्वैन के अवाला अन्य सीनियर अधिकारियों और विभन्न खेलों से जुड़ी अहम शख्सियात और खिलाड़ी मौजूद थे. 

बता दें कि 20 अक्तूबर को होने वाली कश्मीर मैराथन का आयोजन टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से किया जा रहा है. फुल और हॉफ मैराथन में जम्मू कश्मीर समेत मुल्क के दूसरे सूबों के अलावा गैरमुल्की एथलीट्स के शामिल होने की भी संभावनाएं है. 

इस मौके पर एलजी ने कहा कि ये इवेंट बदलते कश्मीर का गवाह बनेगा. एलजी ने कहा कि कश्मीर मैराथन के जरिए जम्मू कश्मीर को ग्लोबल टूरिज्म मैप पर लाने में मदद मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए दुनिया के सामने अपना कल्चर, रवायत और तहजीब सकाफत पेश करने का बेहतरीन मौका मुहैया करेगा.