Tiranga Rally : घाटी में आज़ादी के जश्न की धूम, एलजी सिन्हा ने किया मेगा तिरंगा रैली का आयोजन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 12, 2024, 12:16 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को एक मेगा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें, UT के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हिस्सा लिया. 

इस रैली में जम्मू कश्मीर वक़्फ़ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी के अलावा ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए. रैली में तक़रीबन 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. 

बता दें कि ये तिरंगा रैली, डल झील के किनारे बॉटनिकल गार्डन से शुरू हुई जिसमें लोगों ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर तक मार्च किया और वापस बॉटनिकल गार्डन में ही रैली ख़त्म हुई. 

इसके अलावा, कैनवास सिग्नेचर मुहिम के बाद बॉटनिकल गार्डन में एक रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जहां स्थानीय कलाकारों ने देश की आज़ादी के जश्न में देशभक्ति के गीत गाए और प्रोग्राम पेश किये . 

गौरतलब है कि ‘तिरंगा’ रैली सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का एक हिस्सा है, जिसका मक़सद लोगों में देशभक्ति के जज़्बात पैदा करना है. जम्मू कश्मीर के कई ज़िलों में तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं.