Jammu and Kashmir : देशभर में आज सिखों के छठे गुरू श्री हरगोबिंद सिंह जी की 429वीं जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में, जम्मू कश्मीर भी गुरू श्री हरगोबिंद सिंह जी की जयंती मना रहा है.
बता दें कि इस मौके पर श्रीनगर समेत घाटी की अलग-अलग जगहों पर गुरूद्वारों में अरदास, गुरूवानी के पाठ के साथ ही श्रद्धालुओं और आम लोगों के लिए लंगर का इंतेजाम किया जा रहा है. पुलवामा के शदीमर्ग स्थित छट्टी पादशाही में इस मौके पर बड़ी तादाद सिख समाज के लोगों ने हाजिरी दी.
वहीं, इस मौके पर SSP पी.डी.नित्या , SSP ट्रैफिक रूरल रविन्द्र पाल सिंह , ASP शफाअत अहमद ने भी गुरूद्वारे का दौरा किया और सिख समाज के लोगों को मुबारकबाद दी.
गौरतलब है कि श्री गुरू हरगोबिंद सिंह अपने पिता गुरू अर्जुन सिंह के कत्ल के बाद सिर्फ 11 साल की उम्र में गुरू के ओहदे पर फायज हुए थे. जिन्दगी का शुरूआती हिस्सा अमृतसर के हरमंदिर साहिब में गुजारने वाले गुरू हरगोबिंद सिंह को मुख्तलिफ ज़बान और मजहबी उलूम पर उबूर हासिल होने के साथ ही तिब्बी , साइंस , फलकियात और शस्त्रविद्या के माहिर थे. वो अपने अनुयायियों को सेहतमंद रहने और अपनी हिफाजत के लिए वर्जिश, घुडसवारी और तलवार बाजी की सलाह दिया करते थे.