Jammu and Kashmir : कश्मीर घाटी में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई. जबकि मौसम विभाग ने घाटी कुछ इलाकों में 7 जून तक, तेज हवाओं और हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने बीती रात तापमान गिरने की बात कही.
मौसम विभाग के अधिकारी डॉ. मुख्तयार अहमद बताते हैं कि आज सुबह 8:30 बजे तक, श्रीनगर में 0.4 मिमी, पहलगाम में 2.8 मिमी, कुपवाड़ा में 5.1 मिमी और गुलमर्ग में 7.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि 7 जून तक कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. जबकि कुछ जगहों पर मीडियम से तेज बारिश भी हो सकती है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ, बिजली गिरने की भी संभावना है. जिसके चलते, मौसम विभाग ने किसानों से 6 जून तक खेतीबाड़ी का काम ने करने की अपील की है.
वहीं, 8 जून को भी घाटी की कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है. साथ ही, 9-15 जून तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. इसके अलावा, डॉ. मुख्तयार अहमद ने तापमान के संबंध में कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि पिछली रात यह 14.8 डिग्री सेल्सियस था. उनका कहना है कि मौजूदा वक्त में यह जम्मू-कश्मीर की राजधानी के लिए सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम था.