Shah Hamdan Urs : शाह हमदान के सालाना उर्स की तैयारियां शुरू, हाई लेवल मीटिंग में चर्चा !

Written By Vipul Pal Last Updated: May 29, 2024, 08:10 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के साथ साथ कश्मीर डिविजनल इंतेजामिया (KDA) शाह हमदान के सालाना उर्स और माता खीर भवानी मेले की तैयारियां भी कर रहा है. डिवीजनल कमिश्नर विजय कुमार विधूड़ी ने बीते दिनों एक हाई लेवल मीटिंग में कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर मीर सैयद अली हमदानी के उर्स की तैयारियों का जाएज़ा लिया. 

आपको बता दें कि शाह ए हमदान के सालाना उर्स की मेन तकरीब श्रीनगर के डाउन टाउन में मौजूद खानक़ाह ए मौला में होती है. उर्स में हजारों की तादाद में लोग शामिल होते हैं. खानक़ाह-ए-मौला के अलावा खानक़ाह ए फैज़पनाह, जनाब साहेब , असर शरीफ , कबामर्ग के अलावा अनंतनाग, बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बडगाम और पुलवामा में भी मीर सैयद अली हमदानी का उर्स मनाया जाता है. 

वहीं, इस मीटिंग में गांदरबल, कुलगाम, कुपवाड़ा, अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर , डायरेक्टर टूरिज्म , डायरेक्टर हेल्थ सर्विस के अलावा मुख्तलिफ मोहकमों के सीनियर अफसरान भी मौजूद थे. इस मौके पर डिवीजनल कमिश्नर ने संबंधित विभागों को पानी , बिजली, रोड, ट्रांस्पोर्टेशन का मुनासिब इंतेजाम करने की हिदायत दी. 

गौरतलब है कि इस साल अकीदतमंदों की तादाद में इजाफे का अनुमान है. इसके मद्देनजर डिवीजनल कमिश्नर ने सभी जिला इंतेजामिया को इजाफी इंतेजामात करने की भी हिदायत दी...