Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने नए साल की शुरूआत में ही अलग-अलग पदों पर भर्ती का अडवांस नोटिस जारी किया है. JKSSB के मुताबिक, इन पदों पर भर्ती के लिए OMR Based लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
आपको बता दें कि JKSSB के अडवांस नोटिस में फूड सेफ्टी ऑफिसर, सैनेटरी इंस्पैक्टर, प्लंबर, मैडिकल रिकॉर्ड कीपर, फिल्म ऑप्रेटर, जूनियर कल्चरल असिस्टैंट, हैड असिस्टैंट पब्लिक एड्रैस सिस्टम, आप्रेटर, रैंट कलैक्टर, क्लीनर तथा अन्य पदों पर भर्ती की बात कही गई है. नोटिस के मुताबिक, इन सभी पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा.
इसके अलावा, स्क्रीन टैक्नीशियन, सुपरवाइजर और लैबोरेटरी टैक्नीशियन के पदों पर भी भर्ती होनी है. जिसके लिए, 9 फरवरी 2025 को लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. साथ ही, मैडिकल रिकॉर्ड टैक्नीशियन, एनिमल कीपर, पंचायत सैक्रेटरी तथा दूसरे पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी को किया जाएगा.
वहीं, 23 फरवरी को लैब असिस्टैंट की लिखित परीक्षा होगी. तो, 2 मार्च को डाटा एंट्री ऑप्रेटर के पद के लिए लिखित परीक्षा होगी.
JKSSB ने इन सभी परीक्षाओं के लिए, अपने नोटिस में यह साफ कर दिया है कि एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए बोर्ड की ओर से परीक्षा तिथि और परीक्षा समय के नोटिस अलग से जारी किए जाऐंगे.
बता दें कि जिन भी उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए फॉर्म भरा है और जिनके एग्जाम एक ही तारिख पर निर्धारित हो रहे हैं. साथ ही, परीक्षा तिथियों में होने वाले टकराव को लेकर, आवेदक 03 दिनों के अंदर बोर्ड के सामने अपनी समस्या रख सकते हैं. ताकि, वक्त रहते परीक्षा की तारीख में बदलाव किए जा सकें.