Jammu and Kashmir : तंगपोरा सड़क हादसे के बाद जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस की ओर से एंटी ट्रैफिक वॉएलेशन मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम के दौरान, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि बीते 9 दिनों में, अकेले श्रीनगर शहर में सैकड़ों गाड़ियों का चालान काटा जा चुका है. जुर्माने के तौर पर भी गाड़ी मालिकान से बड़ी रकम सरकार के खजाने में गई. साथ ही, कई गाड़ियों को जब्त भी किया गया है.
हालत यह है कि जिस यार्ड में ये गाड़ियां रखी हैं वो पूरी तरह भर चुकी हैं. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मुहिम शुरू होने के बाद से अब तक तीन हजार से ज्यादा गाड़ियां जब्त की जा चुकी है. SSP और DSP ट्रैफिक इस मुहिम की खुद निगरानी कर रहे हैं.
सड़क हादसों की रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस ने व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस नंबर पर ट्रैफिक रूल्स के उल्लंघन से संबंधित शिकायत की जा सकती है. एसएसपी ट्रैफिक के मुताबिक, व्हाट्सएप नंबर पर बड़ी तादाद में लोग ट्रैफिक जाब्ता तोड़ने वालों की तस्वीर और वीडियो शेयर कर रहे हैं. रोड सेफ्टी को यकीनी बनाने के हवाले से आम पब्लिक से मिल रहे सहयोग से ट्रैफिक पुलिस भी खुश है. एसएसपी ने कहा की सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सभी शहरियों को कोशिश करनी होगी...
श्रीनगर में हुए 394 सड़क हादसे
गौरतलब है कि हालिया बरसों में श्रीनगर जिले में सड़क हादसों की तादाद में इजाफा दर्ज किया गया है. साल 2024 में अब तक 394 सड़क हादसे दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 50 लोगों की मौत और 411 लोग जख्मी हुए.
जम्मू-कश्मीर में कुल 4,990 सड़क हादसे
वहीं, पूरे जम्मू कश्मीर की बात करें तो इस साल अब तक 4,990 सड़क हादसे रिकॉर्ड किए गए, जिनमें 703 लोगों की जान चली गई और 6,820 लोग जख्मी हुए.
ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर 2024 में अब तक 12 लाख लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा 3.37 लाख चालान श्रीनगर जिले में ही काटे गए हैं. SSP ट्रैफिक ने टू व्हीलर राइडर्स को अपने साथ Extra हेलमेट रखने की भी हिदायत दी..
वहीं, ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से स्थानीय लोग भी खुश हैं. उनका कहना है कि इससे सड़कों पर होने वाले हादसों में कमी आएगी और लोग भी जागरूक होंगे...