J&K Tourism : हाईटेक फ्लॉवर नर्सरी और बाग पर 6 करोड़ रुपये ख़र्च करेगी उमर सरकार !

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 23, 2024, 04:25 PM IST

Jammu and kashmir : टूरिज्म सेक्टर को फरोग देने के लिए उमर अब्दुल्ला सरकार ने हाईटेक फ्लावर नर्सरी और बाग़ ए गुल ए दाऊद को अपग्रेड करने का फैसला किया है. चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुल्ला ने गुजिश्ता दिनों इन दोनों प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. बता दें कि इन दोनों ही प्रोजेक्ट पर साढ़े 6 करोड़ रूपये से ज्यादा खर्च होंगे. 

फ्लोरिकल्चर डिपार्टमेंट पोलोव्यू के इस प्रोजेक्ट को पौधों की नर्सरी के मेन सेंटर बनाने के साथ ही एजुकेशन हब के तौर पर भी डेवलप करना चाहता है. बागबानी में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यहां वर्कशाप और ट्रेनिंग सेशन का भी आयोजन किया जाएगा. 

100 कनाल इलाके में फैला ये थीम गार्डेन दिसंबर जनवरी में सैयाहों की दिलचस्पी का अहम मरकज़ होगा. मुख्यमंत्री ने बागबानी को कश्मीरी रवायत का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि मुगल और ट्यूलिप गार्डेन ने टूरिज्म सेक्टर्स को खासी तरक्की दी है. इस मौके पर सीएम अब्दुल्ला ने शेर ए कश्मीर एग्रीकल्चर एंड साइंस टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी कश्मीर की कोशिशों को भी सराहा...