Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर ज़ोन पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए सफ़ा कदल के कानी मज़ार इलाक़े में सोशल मीडिया पर एंटी नेशनल कंटेन्ट अपलोड करने वालों को निशाना बनाया है. और कई जगहों पर छापेमारी भी की है.
पुलिस के मुताबिक, ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है, दो एंटी नेशनल अनासिर के इशारों पर, लोगों को भड़काने के लिए झूठी इत्तेलात को अपलोड करते पाए गए हैं. इस संबंध में कई मुश्तबह (संदिग्ध) लोगों के घरों पर रविवार को तलाशी मुहिम चलाई गई.
पुलिस के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मुहिम को मज़ीद तेज़ किया जाएगा. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को भड़काने वाले किसी भी तरह के कंटेन्ट को अपलोड करने से बचें...