JK Assembly Election : कांग्रेस की नई लिस्ट में वर्किंग प्रेसिडेंट तारा चंद का नाम, छंब से लडेंगे चुनाव ! 

Written By Vipul Pal Last Updated: Sep 12, 2024, 06:55 PM IST

Jammu and Kashmir : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर असेंबली चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें JKPCC के वर्किंग प्रेसिडेंट तारा चंद को छंब से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, इस लिस्ट के साथ, कांग्रेस ने असेंबली इलेक्शन के लिए अब तक कुल 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 

बता दें कि तारा चंद के अलावा पार्टी ने बारामूला से मीर इक़बाल, बांदीपुरा से निज़ामुद्दीन भट, सुचेतगढ़ (एससी) से बुशन डोगरा और अखनूर (एससी) से अशोक भगत को मैदान में उतारा है. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस फ़ारूक़ अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. 

गौरतलब है कि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. एक-एक सीट CPI(M) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी को दी गई है. 

इसके अलावा, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पांच सीट पर दोस्ताना मुक़ाबले का फैसला किया है. जम्मू-कश्मीर में होने वाला चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.