Congress Protest : घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों के बाद, कांग्रेस ने किया भाजपा का विरोध...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 22, 2024, 08:37 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. हालांकि, विरोध कर रहे इन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पार्टी हेडक्वॉर्टर से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी. 

आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद को रोकने में कथित रूप से विफल रहने के लिए भाजपा और उसकी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और जवाबदेही की मांग की. 

वहीं, कांग्रेस नेताओं में से एक ने कहा, "2021 से जम्मू क्षेत्र में कई आतंकवादी हमले हुए हैं, जिसमें सेना के 42 जवान शहीद हुए हैं. हम यहां की खतरनाक सुरक्षा स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं." 

महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष, साइमा सोफी ने कहा कि साल 2019 के बाद, भाजपा द्वारा किए गए सभी दावे, इन आतंकी घटनाओं के सामने धराशायी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है, जो आतंकी गतिविधियों, महंगाई और बेरोजगारी में वृद्धि के कारण बेहद पीड़ित हैं.