Free Electricity : CM उमर अब्दुल्ला ने घाटी में 200 यूनिट तक फ्री बिजली का किया ऐलान !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 02, 2025, 05:40 PM IST

Jammu and Kashmir : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला नए साल पर जम्मू और कश्मीर (J&K) की जनता को बड़ा तोहफा दे सकते हैं. दरअसल, CM उमर अब्दुल्ला ने घाटी के लोगों 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. 

मुख्यमंत्री के मुताबिक, सरकार मार्च-अप्रैल महीने से मुफ्त बिजली देने वाली इस योजना को लागू करेगी. लेकिन, लोगों को इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए, सबसे पहले बिजली का मीटर लगवाना होगा. 

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने यह फैसला घाटी के लोगों को राहत और सुविधा मुहैया करने के मकसद से लिया है. ताकि आम जनता को कम से कम खर्च में बिजली मुहैया हो सके और बेहतर सप्लाई के जरिए घाटी में बिजली की चोरी को कम किया जा सके. 

बता दें कि घरों में मीटर लगने के बाद, लोगों को फ्री में 200 यूनिट बिजली मिलेगी. जिससे की उनके जेब खर्च पर कम असर पड़ेगा. इसका एक पहलू यह भी है कि ये स्कीम जनता को माली मदद साबित हो सकती है.

सरकार का यह कदम वादी में बिजली के बेहतर सप्लाई सिस्टम स्थापित करने की दिशा में एक अहम फैसला माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरूवार सुबह जम्मू और कश्मीर के मौजूदा हालात और उनकी सरकार की स्कीम्स को लेकर जानकारी दी है.

उमर अब्दुल्ला ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि " केंद्र सरकार के वादे के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. CM अब्दुल्ला ने बताया कि UT में सरकार की कार्यप्रणाली को जानने और समझने में कुछ वक्त जरूर लगा, लेकिन अब ये सारा काम बेहद आसान हो गया है. 

इसके अलावा, CM उमर अब्दुल्ला ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार चुनाव के दौरान कि अपने वादों पर कायम है. जिन वादों की वजह से घाटी के लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है.