JK Assembly Ruckus : आर्टिकल 370 के प्रस्ताव पर एक दूसरे से भिड़ गए विधानसभा सदस्य !

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 07, 2024, 05:59 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर UT असेंबली के पहले सेशन का चौथा दिन भी हंगामे की नज़र रहा. हंगामे के चलते स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी. 

आपको बता दें कि यह हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब स्पीकर ने मार्शल को विरोध कर रहे अपोजीशन के सदस्यों को बाहर निकालने का हुक्म दिया. बिजनेस रूल्स के तहत आज भी मोशन ऑफ थैंक्स पर चर्चा होनी थी. जिसमें अलग-अलग पार्टियों के विधायक अपनी बात रखते.  

इस बीच, लंगेट के MLA शेख ख़ुर्शीद अहमद ने आर्टिकल 370 और 35 ए की बहाली का पोस्टर लहराना शुरू कर दिया. जिसके बाद, सदन का माहौल काफी कशीदा हो गया. मामला शांत करने के लिए स्पीकर ने 15 मिनट के कार्यवाही मुल्तवी कर दी. 

हालांकि, दोबारा कार्यवाही का आग़ाज होने पर भी हिज्बे इख्तेलाफ का विरोध जारी रहा. स्पीकर मेम्बरान से अपनी सीट पर जाने की अपील करते रहे. आखिर में स्पीकर को सिक्योरिटी मार्शल को बुलाना पड़ा...