Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में एक लंबे वक्त के बाद, जल्द ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. दरअसल, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से चुनाव चिह्नों के आवंटन के लिए आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर एक अधिसूचना जारी की है.
चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के आम चुनाव के लिए चुनाव चिह्न (Reservation & Allotment) order 1968 के पैरा 10B के तहत सामान्य चिह्न के आवंटन के लिए आवेदन स्वीकार करने का फैसला किया है."
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के बाद यह अधिसूचना जारी की गई है. बता दें की चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनाव में पिछले तीन दशकों में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.
आपको बता दें कि दिसंबर 2023 में, सर्वोच्च न्यायालय ने 4 अगस्त, अनुच्छेद 370 के हटाए जाने से जुड़े घटनाक्रमों और उससे संबंधित मामले पर फैसला सुनाते हुए, चुनाव आयोग को 30 सितंबर, 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था.