JK Apni Party : अपनी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, चनापोरा से लड़ेंगे पार्टी चीफ !

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 30, 2024, 12:37 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का माहौल है. घाटी की सभी पार्टियां अलग-अलग असेंबली हल्कों से अपने-अपने उम्मीदवारों चुन रही हैं. ऐसे में, अपनी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की तीसरी लिस्ट में कुल 24 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. 

पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ चनापोरा असेंबली हल्के से मैदान में उतरने वाले हैं. बता दें कि पार्टी की इस लिस्ट के मुताबिक, मोहम्मद अशरफ मीर को लाल चौक विधानसभा क्षेत्र, जफर हबीब शाह को सेंट्रल-शाल्टेंग, मोहम्मद अशरफ पालपोरी को ईदगाह, सैयद मुजफ्फर रिजवी को भीरवाह, रियाज भड़ाना को खान साहिब, गुलाम हसन मीर को गुलमर्ग से टिकट दिया गया है. वहीं, यावर दिलावर मीर को राफियाबाद, सोपोर से गुलाम मोहम्मद वार, शब्बीर अहमद लोन को बारामूला और रियाज अहमद शेख को पट्टन विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. 

गौरतलब है, शब्बीर अहमद शाह को वागूरा-क्रीरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा, सोनावारी के लिए इम्तियाज अहमद पर्रे, करनाह के लिए राजा मंजूर, कुपवाड़ा के लिए मोहम्मद अमीन भट, लोलाब के लिए अब्दुल रहीम वानी, त्रेहगाम के लिए डॉ नूर-उद-दीन शाह, लंगेट के लिए मोहम्मद मुनव्वर ख्वाजा, विजयपुर के लिए मंजीत सिंह, रामगढ़ के लिए एडवोकेट साहिल भारती, सांबा (SC) के लिए एडवोकेट लवली मंगोल, बानी के लिए चौधरी यासिर अली, राजौरी (एसटी) के लिए सैयद मंजूर हुसैन शाह और पुंछ-हवेली निर्वाचन क्षेत्र के लिए शाह मोहम्मद तांत्रे को आदेश दिया गया है.