JKAS Result : JKAS का रिजल्ट में 71 उम्मीदवारों को मिली जगह...

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 30, 2024, 07:55 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2023 के नतीजों का एलान कर दिया है. 71 कामयाब उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए तय वक्त पर रिपोर्ट करने को कहा गया है. 

JKPSC की ओर से जारी लिस्ट में संजीव कुमार ने 1089 नंबर हासिल कर CCE-2023 में टॉप पोजीशन हासिल की है. इकरा फारूक ने 1078 नंबर के साथ दूसरा और वसुधा शर्मा ने 1075 नंबर लेकर तीसरी पोजीशन हासिल की है. 

वहीं, उधमपुर के स्पर्श शर्मा ने 26वां रैंक हासिल किया बड़ी बात ये है कि इन्होने पहले ही बार में इस एग्ज़ाम को पास किया.. स्पर्श शर्मा की इस कामयाबी से परिवारों वालों में खुशी की लहर है...