Jammu and Kashmir : पूरी दुनिया में आज वर्ल्ड एनवायरमेंट डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर जम्मू कश्मीर में भी अलग अलग स्थानों पर विभिन्न तरीकों से जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
जागरुकता प्रोग्राम के जरिए प्राकृतिक धरोहर की हिफाजत और इसे नुकसान पहुंचाने से इंसानी जिन्दगी पर पड़ने वाले बुरे असर को लेकर, लोगों को जागरूक किया गया.
बता दें, हर साल पांच जून को विश्व स्तर पर ये दिन मनाया जाता है. इसका मकसद लोगों को ये समझाना होता है कि इंसानी जिन्दगी में नेचर और पर्यावरण (environment) की क्या अहमियत है.
गौरतलब है कि इस मौके पर श्राइन बोर्ड की तरफ से नई पहल करते हुए, कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन करने आए अकीदतमंदों को प्रसाद के तौर पर आज के दिन पौधे दिए गए. ट्री प्लांटेशन की मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. एक प्रोग्राम के दौरान, बुधवार को निहारिका भवन से इसका आग़ाज हुआ.
आपको बता दें कि 5 जून 1972 को स्वीडन में पहली वर्ल्ड एनवायरमेंट कॉन्फ्रेंस हुई थी. जिसमें 119 मुल्कों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की थी . यूएन ने स्टॉकहोम में हुई इस कॉन्फ्रेंस की याद में 5 जून को वर्ल्ड एनवायरमेंट डे के तौर पर मनाने का फैसला किया था.
इसके अलावा, वर्ल्ड एनवायरमेंट डे के मौके पर श्रीनगर में जेके लेक एंड कंज़र्वेशन मैनेजमेंट अथॉरिटी के वर्कर्स ने, डल लेक के आसपास लगाए गए पेड़ पौधों का मुआयना किया. बता दें कि इन पौधों को पिछले साल डल लेक के इलाके को हरा भरा रखने के लिए लगाया था. जानवरों से इसे महफूज रखने के लिए, इसके इर्दगर्द कंटीले तार भी लगाए गए हैं. वहीं, प्रोजेक्ट ऑफिसर का कहना है कि आने वाले दिनों में हर पौधों के चारों तरफ वायर गार्ड लगाए जाएंगे.