Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले उधमपुर, श्रीनगर बारामूला रेल लिंक (USBRL) को ऑपरेशनल बनाने के लिए जोर शोर से काम चल रहा है. रेल मिनिस्ट्री ने रूट पर बाकी बचे अधूरे काम को जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी है.
नार्दन रेलवे मेनेजमेंट के मुताबिक रामबन से रियासी के बीच ट्रेन सर्विस जल्द ही शुरू की जाएगी. बता दें कि इस रूट पर चिनाब के ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया गया है. जिसे दुनिया का आठवां अजूबा भी कहा जा रहा है.
आपको बता दें कि फिलहाल कटरा से कन्याकुमारी और बारामूला से संगलदान के बीच ट्रेन सर्विस चालू है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में जिला प्रशासन भी रेलवे ऑर्डर के साथ पूरा सहयोग कर रहा है. बीते दिनों, रियासी के डिप्टी कमिश्नर विशेष पाल महाजन ने भी साइट्स का दौरा कर चल रहे काम का जाएजा लिया.
गौरतलब है कि DC विशेष पाल महाजन ने रामबन - रियासी ट्रेन सर्विस को गेम चेंजर बताते हुए कहा, इससे जिले की तरक्की के नए अवसर पैदा होंगे. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि जल्द ही इस रूट पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी.
बता दें कि हाल ही में रेलवे के सीनियर अधिकारियों और इंजीनियर्स ने भी नई बिछाई गई रेल लाइन का मुआयना किया था. कोंकण रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर सुजय कुमार का कहना है कि ये खासा चैलेंजिंग प्रोजेक्ट था. गौरतलब है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनेक्टिविटी कायम करना रेल मंत्री की प्राथमिक ऑर्डर्स में शामिल है. सौ दिन के एजेंडे में ये प्रोजेक्ट सबसे ऊपर है...