Jammu and Kashmir : उधमपुर - बारामूला - श्रीनगर रेल प्रोजेक्ट (USBRL) ने आज एक और अहम पड़ाव पूरा कर लिया है. दरअसल, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर गुरुवार को एक पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल रन किया गया.
चिनाब नदी पर बने चिनाब ब्रिज पर होने वाले ये ट्रायल कामयाब रहा. ट्रायल रन के बाद जल्द ही इस रूट पर ट्रेन सर्विस की शुरूआत होगी.
बता दें कि ये चेनाब ब्रिज, नदी से 395 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. ये पुल रामबन के संगलदान और रियासी के बीच है. आपको बता दें कि इससे पहले इस रूट पर सिर्फ इंजन के साथ ही ट्रायल रन किया गया था. ट्रायल के बाद स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है...