Jammu and Kashmir : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. हाल ही में भारत सरकार ने पाकिस्तान के 17 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन चैनलों पर भारत के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैन किए गए चैनलों में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि ये चैनल भारत सरकार, भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ गलत जानकारी फैला रहे थे. इसके चलते देश की सुरक्षा और शांति व्यवस्था पर खतरा पैदा हो सकता था.
सरकार ने कहा है कि इन यूट्यूब चैनलों पर जो कंटेंट डाला जा रहा था, वह जनता को गुमराह करने वाला और भारत विरोधी माहौल बनाने वाला था। ऐसे वीडियो का मकसद लोगों के बीच अफवाहें फैलाना और अस्थिरता पैदा करना था.
सरकार की इस कार्रवाई का मकसद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज और गलत प्रचार पर रोक लगाना है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब से इन चैनलों को भारत में ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि सरकार ने इस कार्रवाई के लिए IT नियम 2021 के तहत अधिकारों का इस्तेमाल किया है, जो डिजिटल मीडिया पर झूठी जानकारी को रोकने के लिए बनाए गए थे.
सरकार ने यह भी साफ किया है कि भविष्य में भी अगर कोई देश विरोधी कंटेंट फैलाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है. इसी कड़ी में इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत में बैन किया गया है.
फिलहाल, इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़कर देख रहे हैं.