Weather Updates : जम्मू कश्मीर में 10 अगस्त तक रोज होगी बारिश !

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 03, 2024, 05:21 PM IST

Jammu and Kashmir : डेढ़ माह की सख्त गर्मी के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिलने लगी है. दरअसल, मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक लगातार तेज बारिश का अनुमान जाहिर किया है. बीते दो तीनों से जम्मू कश्मीर के अलग अलग स्थानों पर बारिश हो रही है. 

इस साल जम्मू कश्मीर में मानसून की शुरूआत तो अच्छी हुई थी लेकिन जुलाई का महीना सूखे में ही गुजर गया. मौसम विभाग के मुताबिक वादी ए कश्मीर में सामान्य से 60 फीसद कम बारिश रिकॉर्ड की गई. बता दें कि आम तौर पर जून जुलाई में श्रीनगर में 120.5 मिलीमीटर बारिश होती है लेकिन इस बार सिर्फ 37.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई . वहीं, शोपियां में सबसे कम बारिश दर्ज की गई. यहां औसत से 85 फीसद कम बारिश हुई. 

इसी तरह बडगाम, बांदीपोरा और कुलगाम में औसतन  71 से 75 फीसद कम बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा श्रीनगर, कुपवाड़ा ,पुलवामा और अनंतनाग में 60 से 69 फीसद औसतन कम बारिश हुई. बारामूला और गांदरबल में भी जून जुलाई के दौरान 55 से 59 फीसद कम बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश कम होने से झेलम का वाटर लेवल 35 फीसद नीचे चला गया. बारिश कम होने और वाटर लेवल नीचे जाने से पीने के पानी की कमी और फसलों की पैदावार भी प्रभावित हो रही है.