Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक और ज़्यादा बर्फबारी और बारिश का अंदेशा ज़ाहिर किया है.
बारिश और बर्फबारी के चलते श्रीनगर-जम्मू समेत पहाड़ी और सरहदी इलाकों में सड़कें, गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई हैं. दरअसल, कई ज़िलों में एडवाइजरी जारी कर लोगों से नदियों और झीलों के किनारों के पास गै़र-ज़रूरी तौर पर जाने से बचने को कहा है. पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की चेतावनी भी जारी की गई है.
वहीं, बारिश और बर्फबारी के चलते, जम्मू-श्रीनगर हाईवे, मुगल रोड, श्रीनगर-लेह रोड और कुपवाड़ा, गुरेज़ के दूरदराज के इलाकों की ओर जाने वाली सड़कों समेत कश्मीर घाटी में कई सड़कें बंद कर दी गई हैं. साथ ही, पीर-की-गली, सदाना टॉप, राजदान टॉप और ज़ोजिला पास पर बर्फ जमा होने के मद्देनजर मुग़ल रोड, श्रीनगर लेह रोड को बंद कर दिया गया है.
इसके अलावा, गुलमर्ग, सोनमर्ग, करना, माछिल गुरेज समेत कई पहाड़ी इलाकों और कुछ सैयाहती मक़ामात पर ताज़ा बर्फबारी हुई है.