Breaking News : जम्मू कश्मीर हुए आतंकी हमलों के बाद आमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग !

Written By Last Updated: Jun 15, 2024, 02:33 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर को लेकर देश के गृह मंत्री ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में जम्मू कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिती की समीक्षा और उसपर चर्चा की जाएगी. 

गौरतलब है कि रविवार को होने वाली इस बैठक में NSA अजीत डोभाल और जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा भी मौजूद होंगे. इनके अलावा, भारतीय सेना और केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी भी शामिल होंगे.

आपको बता दें कि बीत दिनों जम्मू कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में आतंकी हमले हुए हैं. जिसको लेकर देश के गृह मंत्री ने यह बैठक बुलाई है. 

बता दें कि बीते कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है. खास तौर पर, जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अपनी रणनीति बदली है. बीते कुछ वक्त से जम्मू रीजन में आतंकी हमले बढ़े हैं. सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में आतंकवाद पर लगाम लगाने और उसे कंट्रोल करने के लिए देश के गृह मंत्री ने यह उच्च स्तरीय बैठक का फैसला किया है. 

दिल्ली में होने वाली इस बैठक में आतंकी हमलों और आतंकवाद की समीक्षा की जाएगी...