Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में जारी बर्फबारी का असर वादी में रेल सर्विस भी दिख रहा है. रेल इंतेजामिया के मुताबिक, बनिहाल-बारामूला ट्रैक पर भारी बर्फबारी के चलते ट्रेन सर्विस दोपहर एक बजे तक के लिए आरजी तौर पर मुल्तवी कर दी गई है.
हालांकि, इसमें हालात के मुताबिक बदलाव भी किए जा सकते हैं. ऐसे में, ट्रैक से बर्फ हटाने का काम जारी है. लोकल रेल इतेजामिया के अनुसार, सूरतेहाल का जायजा लेने के बाद ही ट्रेन सर्विस बहाल करने पर आखिरी फैसला लिया जाएगा.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल सर्विस शुरू करने से पहले WDM3 लोकोमेटिव और एक स्नो कटर चलाया जाएगा...
फ्लाइट सर्विस पर भी असर
खराब मौसम के चलते घाटी में फ्लाइट सर्विस भी मुतास्सिर है. बीते शुक्रवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से कई फ्लाइट रद्द करनी पड़ी. आज सुबह भी कोई फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर पाई और न ही बाहर से कोई फ्लाइट आई.
उधर दिल्ली से, श्रीनगर जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट डायरेक्टर की ओर से कहा गया है कि मौसम में बेहतरी आने के बाद ही फ्लाइट्स के आने जाने के बारे में कोई फैसला किया जाएगा.
प्रशासन की तरफ से मुसाफिरों से कहा गया है कि फ्लाइट स्टेटस की जानकारी लेने के बाद ही एयरपोर्ट के लिए निकले. ऐसे में, बर्फबारी के सबब कश्मीर यूनिवर्सिटी और क्लस्टर यूनिवर्सिटी का एग्जाम शेड्यूल भी प्रभावित हुआ है...
ट्रैफिक पर बर्फबारी की मार
बारिश और बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे समेत, वादी की ज्यादातर अहम सड़कें बंद है. वहीं, रामबन जिले में पहाड़ों से पत्थर गिरने की भी खबर है. दरअसल, शुक्रवार शाम जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पत्थर गिरने से एक महिला टूरिस्ट की मौत हो गई.
सूत्रों के मुताबिक, मेहर के करीब से गुजर रही एक मिनी बस पर पत्थर गिरने से यह हादसा पेश आया. टूरिस्ट्स की ये गाड़ी जम्मू से रामबन जा रही थी. जख्मी हालत में महिला को जिला अस्पातल में दाखिल कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
बता दें कि बनिहाल-काजीगुड फोरलेन टनल पर फिसलन के सबब ट्रैफिक पुलिस ने बनिहाल में एनएच-44 पर ट्रैफिक की आमदो रफ्त बंद कर दी है...