Jammu and Kashmir : वादी-ए-कश्मीर में हो रही लगातार बारिश और बर्फ़बारी की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से श्रीनगर की डल झील के वाटर लेवर में इज़ाफ़ा दर्ज किया गया है. जिससे लोगों में डर का माहौल है.
आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते, झील का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों को और टूरिस्ट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों को नदी - नालों के आस पास न जाने की हिदायत दी है.
वहीं, सोनमर्ग, गुलमर्ग और अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर लगातार हो रही बर्फ़बारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ताज़ा बर्फ़बारी के बाद श्रीनगर नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ. जिसकी वजह से श्रीनगर लेह रोड पर ट्रैफ़िक बंद कर दिया गया है.
इसके साथ ही, बर्फ़बारी की चलते साधना टॉप को भी बंद कर दिया गया है. ख़राब मौसम की वजह से कुपवाड़ा, डोडा और अलग-अलग इलाक़ों में इंतज़ामिया ने स्कूलों को बंद कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक़ कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है.