Jammu and Kashmir : सऊदी अरब में आज ज़ुल हिज्जा की आठ तारीख है और इसी के साथ ही हिजाज़ की फ़िजाओं में लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्लैब की सदाएं गूंजने लगी है. ख़ाना ए काबा के तवाफ़ के बाद दुनिया भर से मनासिक हज की अदायगी के लिए आए आज़मीन. मक्का मुकर्रमा से मिना पहुंचना शुरू हो गए हैं.
सख्त गर्मी के पेशनजर ज्यादातर आज़मीन को जुमेरात - जुमा की दरमियानी शब ही मिना पहुंचा दिया गया था. रवानगी का ये अमल आज भी जारी रहेगा. मिना में उनके लिए हज़ारों खेमे नसब किए गए हैं. जहां आजमीन रात में कयाम करेंगे. 9 ज़ुल हिज्जा को आजमीन मैदान अराफ़ात के लिए रवाना होंगे.
गौरतलब है कि इस साल 15 लाख से ज्यादा आज़मीन हज अदा करेंगे. सऊदी हुकमत की तरफ से आजमीन की आसानी के लिए मुख्तलिफ जबानों के ट्रांस्लेटर के साथ ही सिक्योरिटी, हेल्थ , बल्दिया, टेली कम्यूनिकेशन, मोहकम ए मौसमियात और दीगर सर्विस फराहम करने वाले अदारों की टीमें भी तैनात की गई हैं.
वहीं, गर्मी के पेशनजर सभी आजमीन को मुस्तकिल तौर पर पानी पीने और अपने साथ छाता रखने की हिदायत दी गई है. तवाफ़ के दौरान आजमीन की सहूलत के पेशनजर इस बार मुताफ़ की तमाम मंजिलों को खोल दिया गया है. मकामी इंतेजामिया के मुताबिक हज के दिनों में हर घंटे एक लाख अस्सी हजार आज़मीन बैतुल्लाह का तवाफ करेंगे. बता दें कि मुताफ की तमाम मंजिलों में एक वक्त में दो लाख से ज्यादा लोग नमाज़ अदा कर सकते हैं.