Breaking News : श्रीनगर के बाबाडेम्ब इलाके में लगी भयंकर आग !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 20, 2025, 12:17 PM IST

Jammu and Kashmir : श्रीनगर के खनयार इलाके के बाबाडेम्ब इलाके में बुधवार रात एक आग लगने की घटना सामने आई. इस आग में जानवरों का चारा और एक टिन शेड जलकर खाक हो गए. इस हादसे में कोई जनहानि या घायल होने की खबर नहीं है.

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, सूखी घास की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैली. हालांकि, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की वक्त पर कार्रवाई ने आग को आसपास के मकानों तक पहुंचने से रोका दिया. दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में कामयाब रहे, जिससे भारी नुकसान टल गया.

स्थानीय लोगों ने फायर डिपार्टमेंट की त्वरित प्रतिक्रिया की तारीफ की. उन्होंने आग बुझाने और संभावित हादसे को रोकने में उनके अथक प्रयासों की तारीफ की. अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क रहने और भविष्य में आग से जुड़ी किसी भी घटना की तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है. 

फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क रहने और भविष्य में किसी भी अग्नि-संबंधित घटना की तुरंत रिपोर्ट करने का आग्रह किया है.