J&K Assembly Election : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 22, 2024, 07:46 PM IST

Jammu and Kashmir : इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने जम्मू कश्मीर के साथ हरियाणा, झारखंड, और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी को हरी झंडी दिखा दी है. गौरतलब है कि हरियाणा में 3 नवंबर, झारखंड में 26 नवंबर 2024 और महाराष्ट्र में 5 जनवरी 2025 को असेंबली का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है. 

वहीं, जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त 2019 को 370 हटाए जाने के बाद से अब तक इलेक्शन नहीं हुए हैं. और घाटी के लोग लगातार इलेक्शन की मांग कर रहे थे. इसको देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने इन तीन राज्यों के साथ जम्मू कश्मीर में भी इलेक्शन कराने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत प्री स्पेशल समरी रिव्यू (SSR) 25 जून से शुरू की जा रही है. 

बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि जिन वोटर का नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं है वो अपना नाम अपडेट करा लें...