Jammu and Kashmir : असेंबली इलेक्शन के मद्देनजर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने जम्मू कश्मीर प्रशासन को एक पत्र जारी किया है. जिसमें, ECI ने उन अधिकारियों के तबादले का हुक्म दिया है, जो अपने होम डिस्ट्रिक्ट या फिर लंबे वक्त से एक विशेष जिले में तैनात हैं.
सूत्रों के मुताबिक ECI ने जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी और चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर को लिखे खत में कहा है कि चुनाव प्रक्रिया से बराहे रास्त वाबस्ता ऐसे तमाम अफसरान जो पिछले चार अर्से के दौरान अपने होम डिस्ट्रिक्ट में तैनाती की तीन साल की मुद्दत पूरी कर चुके है या 30 सितम्बर 2024 तक ये मुद्दत पूरी कर रहे हैं, उनका तबादला कर दिया जाए .
इस हवाले से इलेक्शन कमीशन ने चीफ सेक्रेटरी और DGP को 20 अगस्त 2024 तक रिपोर्ट पेश करने की भी हिदायत दी. खत में ये भी लिखा गया है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा कराना कराना लाजिमी है.
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आखिरी बार साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इलेक्शन कमीशन ने ऐसा ही खत हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड की प्रदेश सरकारों को भी लिखा है, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं...