Jammu Kashmir : फूड एंड ड्रग कमिश्नर ने फूड बिज़नेस से जुड़े लोगों के साथ की मीटिंग !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 02, 2024, 07:01 PM IST

Jammu and Kashmir : बाज़ारों में खरीदारों को ताज़ा, साफ़ और हेल्दी फूड आइटम मिल सके, इसे लेकर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कमिश्नर हशमत अली यट्टू ने मंगलवार को श्रीनगर शहर में फूड बिज़नेस से जुड़े लोगों के साथ मीटिंग की. 

बता दें कि मीटिंग में फूड सेफ्टी के ज्वाइंट कमिश्नर, कश्मीर रीजन के फूड सेफ्टी डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर श्रीनगर के अलावा बेकर्स, होटल, रेस्टोरेंट, जनरल स्टोर्स, फूड प्रोसेरिंग यूनिट, स्ट्रीट वेंडर एसोसिएशन के नुमाइंदे मौजूद रहे. 

इस मौके पर फूड कमिश्नर ने सभी स्टेक होल्डर्स को आपसी तालमेल के साथ काम करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस मीटिंग का मकसद फूड सेफ्टी के हवाले से बने ज़ाब्तों के नेफाज़ को यकीनी बनाना है ताकि आम लोगों सेहतमंद ग़िज़ा मिल सके.