Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर वक़्फ़ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. दरख़्शां अंद्राबी गुरुवार को बालटाल बेस कैंप पहुंची. अपने इस दौरे के दौरान, उन्होंने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया.
गौरतलब है कि कल शाम डॉ. दरख़्शां अंद्राबी ने अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए लंगर कार्यक्रम का आयोजन किया. कैंप में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए, वक़्फ़ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. दरख़्शां अंद्राबी कहती हैं कि घाटी में अस्थिर हालातों के बावजूद, यहां के लोग श्रद्धालुओं की जरूरतों का ख्याल रखते हुए उनकी सेवा करते रहे हैं.
इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा आपसी भरोसे और मज़हबी भाईचारे की अनोखी मिसाल है. इस यात्रा से लोगों में आपसी मोहब्बत और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा, इस यात्रा का मक़सद इलाक़े में अमनो अमान की फ़िज़ा क़ायम करनी है.