Jammu and Kashmir : डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के सरबराह ग़ुलाम नबी आज़ाद की सेहत में अब सुधार है. इसी के साथ, उन्होंने चुनावी मुहिम में शामिल होने का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि ग़ुलाम नबी आज़ाद ने सोशल साइट X पर अपने ख़ैर ख़्वाहों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेरी सेहत अब बेहतर है, और मैं 12 सितंबर से साउथ कश्मीर और वादी ए चिनाब में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लूंगा. साथ ही उन्होंने लोगों से अमन और तरक़्क़ी के लिए लोगों के साथ जुड़ने की अपील की.
वहीं, ग़ुलाम नबी आज़ाद के सोशल मीडिया के ज़रिए किए गए इस ऐलान का पार्टी लीडरान और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. गांदरबल से DPAP क़ैसर सुल्तान ने कहा कि इससे पार्टी को ताक़त मिलेगी...