Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी आरआर स्वैन आज रिटायर हो जाएंगे. स्वैन की जगह पर डीजी ऑपरेशन नलिन प्रभात, बतौर DG जम्मू कश्मीर पुलिस की कमान संभालेंगे.
आपको बता दें कि प्रभात SSG के DGP थे. जिन्हें जम्मू-कश्मीर में भेजा गया है. मौजूदा वक़्त में नलिन प्रभात जम्मू कश्मीर में डीजीपी ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं.
साल 1991 बैच के IPS स्वैन ने 1 नवंबर 2023 को एक्टिंग डीजीपी के तौर पर कमान संभाली थी. वह 7 अगस्त 2024 को पर्मानेंट डीजीपी बने थे. मंगलवार यानी 1 अक्टूबर को नलिन प्रभात जम्मू कश्मीर पुलिस की बतौर डीजीपी कमान संभालेंगे.
नलिन प्रभात साउथ कश्मीर में ऑपरेशन्स रेंज में बतौर डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल अपनी सेवाएं दे चुके हैं. साथ ही, उन्होंने श्रीनगर सेक्टर के सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (CRPF) में भी अपनी सेवाएं दी हैं...