Jammu and Kashmir : परिसीमन के बाद श्रीनगर लोकसभा सीट को भी नए सिरे गठित किया गया है. दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव में श्रीनगर लोकसभा सीट के तहत सिर्फ सेंट्रल कश्मीर के तीन जिले थे. नई हल्काबंदी के बाद अब इसमें पुलवामा और शोपियां के एक असेंबली हल्के को भी शामिल कर लिया गया है. जबकि बडगाम जिले के दो असेंबली हल्कों को बारामूला लोकसभा से जोड़ दिया गया है.
अब इस लोकसभा सीट में श्रीनगर, गांदरबल, बडगाम, शोपियां और पुलवामा जिले के कुल 18 असेंबली हल्के शामिल हैं. परिसीमन के बाद श्रीनगर लोकसभा सीट की मौजूदा हालत को समझते हैं. इस लोकसभा हल्के का सबसे बड़ा जिला जम्मू कश्मीर का समर कैपिटल श्रीनगर है. जिसमें हजरतबल, ख़ानयार , हब्बाकदल , लाल चौक , चानपोरा , ज़दीबल, ईदगाह और सेंट्रल शॉल्टेंग असेंबली हल्का आता है. इसी तरह गांदरबल जिले में सदर सीट के अलावा कंगन असेंबली हल्का है. वहीं, बडगाम जिले के तीन असेंबली सेगमेंट यानी चाडूरा, चरार ए शरीफ और वीरवाह को श्रीनगर लोकसभा हल्के के साथ ही रखा गया है.
इसक अलावा, पुलवामा जिला पूरी तरह श्रीनगर लोकसभा हल्के का हिस्सा हो गया है. इस जिले में पम्पोर, त्राल, राजपोरा और पुलवामा सदर असेंबली की सीट हैं. शोपियां जिले में जैनपोरा की सीट अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में ही है लेकिन शोपियां सिटी को अब श्रीनगर लोकसभा हल्के के साथ जोड़ दिया है.
वहीं, वोटर्स की तादाद के लिहाज से श्रीनगर लोकसभा सीट, अनंतनाग - राजौरी के बाद जम्मू कश्मीर का दूसरा सबसे बड़ा हल्का है. इस लोकसभा में कुल 17,43,845 वोटर्स हैं. इनमें 873426 पुरुष, 870368 महिलाएं और 51 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. लोकसभा हल्के में 2 लाख ऐसे वोटर्स भी हैं, जो 13 मई को पहली बार अपने वोट करेंगे. और आने वाली 13 तारीख़ को ये सभी 24 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे ..